देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र भोजापुर का  घेराव कर किया  प्रदर्शन

गाजीपुर।मरदह पिछले चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से  जमुवारी हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र भोजापुर का  घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर गायब रहे । ग्रामीणों के अनुसार जमुवारी  दलित बस्ती में 1995 निशुल्क विद्युतीकरण अम्बेडकर ग्राम के तहत हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी पंचायत भवन पर कैम्प लगाने आए थे और पूरे हरिजन बस्ती का बिजली किसको काट दिए जिसे पूरे बस्ती में बिजली गुल हो गई। बिजली ना होने से कोई भी गांव में घटना हो सकती है और क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना हो रही है।और  गांव के लड़के लड़कियों की परीक्षा तैयारी भी अंधेरा होने से नहीं हो पा रही है।जिससे उसी पढ़ाई भी बाधित हो रही हे। अगर हमारी बस्ती का बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना वह प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन भाग प्रशासन की होगी । ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन में विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। ग्रामीणों का आरोप की विभाग के तरफ से बस्ती के लोगों को कोई नोटिस नहीं दिया गया। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिजली वसूली के नाम पर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं ,लेकिन हम भ्रष्टाचार नहीं होने नहीं देंगे । इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभेंदु शाह ने बताया कि बस्ती के लोगों को कुछ माह पहले बिजली बिल जमा करने के लिए उनका कनेक्शन काटा गया था ।लेकिन बस्ती के लोगों के द्वारा बिजली बिल जमा करने को कहा गया तब जाके उनका कनेक्शन जोड़ा गया ।लेकिन इस बार बिजली बिल अगर नहीं जमा करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल जयप्रकाश राम, प्रभुनाथ राम ,खरपंतन राम , शशि राम बृजेश पांडेय विद्याधर पांडेय अरविंद कुमार ,एसीओराम, रेखा देवी मीना, मुन्नी, प्रमिला देवी, सुमन देवी ,दुर्गावती ,बिंदु, रीना,  सुमन, शशिकला, रेखा, मंजू, लालसा ,शिव कुमारी ,निर्मला देवी, दुर्गावती ,सोनी ,अनीता सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button