गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधायक संजीव शर्मा के निर्देशानुसार सभी मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों के साझा नेतृत्व में तथा मन की बात महानगर संयोजक संजीव झा की अगुवाई में महानगर के 1512 बूथों पर पार्टी के महानगर पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण को भेजकर मंडल के सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुनने व देखने की व्यवस्था की गई। इसी कड़ी में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी को रसूलपुर सिकरोड़ा गोविंदपुरम मंडल के बूथ संख्या 287 पर अतिथि के रूप में मन की बात कार्यक्रम में भेजा गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम देखा व सुना। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, मंडल महामंत्री गजेंद्र सिंह चौहान, मोनू, सविता त्यागी, रण बीर सिंह, संजय कौशिक,मनोज त्यागी, जे के एस पाल, पुष्पा पांडे , गौरी , सोनू भाटी आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित किया। यह इस साल का पहला एपिसोड है। आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार अंतिम रविवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है ।
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महानुभावों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है और इसे मजबूत बनाया है। आयोग ने प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए किया है। मैं निष्पक्ष चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। मैं देशवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने और इस प्रक्रिया को मजबूत करने का आग्रह करता हूं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आपने देखा होगा कि कुंभ में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये बात सही है कि जब युवा पीढ़ी गर्व के साथ अपनी सभ्यता से जुड़ती है, तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं और उसका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होता है. इस बार कुंभ में हम बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट्स भी देख रहे हैं।”
“हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने और उन्हें जीवित रखने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने लोबिया के बीजों का चयन किया है। 30 दिसंबर को अंतरिक्ष में भेजे गए ये बीज अंतरिक्ष में अंकुरित हो गए हैं। यह एक प्रेरणादायक प्रयोग है जो भविष्य में अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने के रास्ते खोलेगा। यह दर्शाता है कि हमारे वैज्ञानिक भविष्य के लिए एक विजन के साथ काम कर रहे हैं।