भदोही। कहते हैं कि मेहनत कभी व्यर्थ नही जा सकती। इस सच को चरितार्थ करते हुए निरन्तर अपने मेहनत के बल पर नगर पंचायत क्षेत्र नई बाज़ार ज़ाहिद पुर के निवासी मनोज पाल पुत्र विजय कुमार पाल बिहार प्रांत के इंटर मीडिएट स्कूल में प्रवक्ता कॉमर्स के पद पर चयनित किए गए। उनके इस सफलता पर रविवार को अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष हरिलाल पाल ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग उनके आवास पर पहुंचे जहां श्री पाल के सफलता पर उनका फूल माला पहना कर तथा मुंह मीठा कर बधाई दी गई। और उनके माता-पिता को भी बधाई दी। इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष हरिलाल पाल ने कहा बड़े ही गर्व की बात है की हमारे भदोही के लाल मनोज पाल ने जनपद ही नही अपितु पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया। श्री पाल ने कहा शिक्षा एक अनमोल धरोहर है जो कभी खत्म नही हो सकती। ऐसे धरोहर को पाने के लिए दिन-रात एक करनी चाहिए। कहा आपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि पढ़ लिख कर वे अपने माता-पिता, गांव सहित जनपद व प्रदेश का सिर ऊंचा कर सकें। वहीं इस सफलता को लेकर मनोज कुमार पाल ने बताया कि मैं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में प्रवक्ता कॉमर्स के पद पर चयनित हूं। मेरी प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 तक बाल विद्या निकेतन नई बाजार में हुई थी। उसके बाद 9 से 12 तक मेरी शिक्षा श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में हुई उसके बाद मैंने अपना स्नातक तथा स्नातकोत्तर काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर से पूरा किया। मेरा बी0 इडी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पूरा हुआ। श्री पाल ने कहा मैं रुद्रपुर घमाहापुर में स्थित एक निजी विद्यालय बीए एम पी पब्लिक स्कूल से अध्यापन कार्य प्रारंभ किया। उसके बाद मैं सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल महबूबपुर भदोही में पीजीटी कॉमर्स के अध्यापक के रूप में कार्यरत रहा और इस दौरान मैं अपने अध्ययन कार्य को अनवरत जारी रखा। स्कूल और ट्यूशन पढ़ाने के बाद जो मेरे पास समय बचता था मैं उसको लाइब्रेरी में जाकर अपने अध्ययन कार्य में व्यतित करता था। कहा इस सफलता से पहले मैंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया और उनमें कुछ ही नंबर से असफल रहा लेकिन मैं निरंतर अपनी कोशिश को जारी रखा और अंततः आज मेरा चयन प्रवक्ता कॉमर्स के पद पर हो गया। श्री पाल ने कहा मैं अपने सभी प्रतियोगी भाइयों को यह संदेश देना चाहूंगा कि सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन जरूर मिलती है। बस उसके लिए हमें निरंतर और पूरी लगन के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। हमें अपने जीवन में मिलने वाली असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उन असफलताओं से सीख लेनी चाहिए कि हमने कहां कमी की और जो कुछ भी कमी हो उस कमी को सुधार करना चाहिए। ज़िलाध्यक्ष हरिलाल पाल ने मनोज कुमार पाल सहित उनके परिजन को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं बधाई दी।