देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

सम्भल/ जनपद सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 184वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।  उक्त मेला सत्रों पर 40 चिकित्सकों एवं 110 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 3338 रोगियों (पुरुष रोगी- 1263; महिला रोगी- 1215 एवं 860 बच्चों) का निःशुल्क उपचार किया गया। समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 132 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये। जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों पर बुखार के 213, चर्म रोग के 437, दमा के 307, मधुमेह रोग के 35, नेत्र रोग से सम्बन्धित 21 तथा अन्य रोगों के मरीज देखे गये। उक्त के सम्बन्ध में 74 रोगियों की मलेरिया जाँच की गयी तथा 11 रोगियों की डेंगू की जाँच की गयी; जिसमे सभी को निगेटिव पाया गया ।
 जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री (चॉइस ऑफ बॉस्केट) के लिये अलग से काउन्टर बनाये गये। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत अति जोखिम बाली जनसंख्या का सर्वे किया गया।
 जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरूण पाठक एवं अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button