भदोही। स्वामित्व योजना के अंतर्गत शनिवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुआ। स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर में लगभग 50000 गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का विवरण और योजना के लाभार्थी कार्डधारकों के साथ संवाद
मुख्य अतिथि सांसद डॉ.विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान जनपद के तहसील औराई के 158 ग्रामों में 7968 घरौनी प्रपत्र, तहसील भदोही के 133 ग्रामों में 8226 घरौनी प्रपत्र, तहसील ज्ञानपुर के 139 ग्रामों में 8808 घरौनी प्रपत्र कुल 430 ग्रामों में लगभग 25002 घरौनी प्रपत्र बांटे गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को सांसद डॉ.विनोद बिंद द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से घरौनी वितरित की गई। लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। सांसद ने कहा कि घर का मालिकाना हक व वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा। जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। डीएम ने लाभार्थियों व ग्रामीणों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा। जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्र, राजनीतिक दल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से आए घरौनी पात्र धारक उपस्थित रहें।