निघासन खीरी/लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में तराई से सटे भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की तृतीय वाहिनी ने अवैध रूप से तस्करी कर नेपाल जा रही इफको कंपनी की 600 बोरी यूरिया के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को हिरासत में लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चले भारत नेपाल सीमा पर खाद सहित अन्य सामग्रियों की तस्करी की खबरें दैनिक भास्कर प्राथमिकता से प्रकाशित करता रहा है, आज उन्हीं खबरों का संज्ञान लेकर तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी चौकी
डांगा के जवानों ने गश्त के दौरान नेपाल की ओर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच पड़ताल की, जिसमें से 600 बोरी इफको कंपनी की यूरिया खाद बरामद हुई। जो प्राइवेट दुकानों पर बिक्री के लिए प्रतिबंधित भी है।
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट रौनक त्यागी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान ट्रक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 3.5 किलोमीटर अंदर पकड़ा गया। जांच में पता चला कि ट्रक से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार यूरिया के निघासन जाना दिखाया गया था, जो घटनास्थल से 40 किलोमीटर पीछे स्थित है। जो खाद की तस्करी के इरादे से सीमा पार ले जाया जा रहा था। इसलिए ट्रक सहित यूरिया और 6 तस्कर विनोद कुमार निवासी रमुवापुर, विवेक कुमार निवासी डिमहौरा, राम भोरेसे, प्रताप शंकर, तुलसीराम और प्रमोद कुमार निवासी गण परागीपुरवा कोतवाली निघासन को हिरासत में लेकर तिकुनियां कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, और यूरिया सहित ट्रक को कस्टम के सुपुर्द कर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
यूरिया की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, इस कार्रवाही से सीमा पर होने वाली खाद तस्करी पर काफी हद तक राेंक लगेगी।