मुरादाबाद। जनपद के बिलारी में स्थित भगवान खाटू श्याम मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान नगर के प्राचीन ग़मा देवत मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई खाटू श्याम मंदिर तक पहुंची। निशान यात्रा में भगवान खाटू श्याम भगवान सालासर बालाजी आदि झांकियां शामिल रही निशान यात्रा में डीजे पर बज रहे भगवान खाटू श्याम के भजनों पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सभी भक्त जय घोष करते हुए बढ़ रहे थे। निशान यात्रा में सभी हिंदू संगठन नगर के सम्मानित लोग खाटू श्याम कमेटी आदि के साथ अन्य भक्त गढ़ भी मौजूद रहे। यात्रा के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादात में भक्तों ने पहुंचकर जमकर प्रसाद चखा। इस दौरान नगर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों और मीडिया कर्मियों को मंदिर के महंत, खाटू श्याम परिवार एवं मंदिर कमेटी ने भगवान खाटू श्याम का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।