सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) /लोक जन शक्ति पार्टी (र) के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है। ग्राम सभा करौहां हबीब नगर निवासी मोहम्मद उमर को लोक जन शक्ति पार्टी (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरग पासवान एवं केन्द्रीय मंत्री, खाद्य उधोग मंत्रालय के अनुमोदन पर पार्टी के मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान ने मोहम्मद उमर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर पार्टी में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे क्षेत्र में लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।उनको बधाई देने और मिष्ठान वितरण कर लोगो ने खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद उमर ने बताया कि हमारी पार्टी का उद्देश्य “धर्म न जात, करें सबकी बात ” पर आधारित है, और देश से बड़ी संख्या में पलायन करते मजदूरों को देश में ही रोजगार उपलब्ध कराने को संकल्पित है। पिछड़े और दलित समाज के लोगों के उत्थान के हर सम्भव प्रयास करने को वचन वद्ध है। क्षेत्र के प्रधान नेवादा सईद अहमद, प्रधान मढ़वा शब्बू खान एवं प्रधान अरविंद मौर्या ने बताया कि मोहम्मद उमर को राष्ट्र स्तरीय पद पर नियुक्त किया जाना इस बात सबूत है कि हमारा क्षेत्र राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है । डाक्टर इरशाद, डाक्टर बहरैची , तौफीक आलम , अजमल खान आदि ने लोगों को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया ।