देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मित्रों से संवरता है जीवन: कमलेश पासवान

बड़हलगंज, गोरखपुर। चिल्लूपार के विधायक व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी द्वारा अपने शुभेच्छु मित्रों के सम्मान में प्रति वर्ष मनाया जाने वाला मित्र मिलन व खिचड़ी सहभोज पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। बुधवार को राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मित्रमिलन व खिचड़ी सहभोज प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 को समर्पित करते हुये मित्र महाकुम्भ के रूप में मनाया गया, जिसे भव्यता प्रदान करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय मन्त्री को बुके और स्मृतिचिन्ह देने के बाद उपस्थित मित्रों और शुभेच्छुओं पर पुष्पवर्षा कर की गई। केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि सच्चे मित्रों की मौजूदगी से ही जीवन संवरता है। उन्होंने अपने स्व. पिता की हत्या के बाद उपजी स्थितियों की गम्भीरता और आपदा काल में मित्रों का सहयोग याद करते हुये कहा कि अगर सच्चे मित्रों का साथ न होता तो आज हमारा परिवार बिखर गया होता। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुये विधायक राजेश त्रिपाठी को धन्यवाद दिया। सम्बोधन व पुष्पवर्षा कार्यक्रम के बाद खिचड़ी सहभोज सम्पन्न हुआ जिसमें सभी ने एक साथ खिचड़ी और तिल गुड़ का आनन्द उठाया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय, टी एन चन्द, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, ब्लाकप्रमुख रामआशीष राय, शिवाजी चन्द, विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश तिवारी पूर्वप्रमुख रामबेलास यादव, ओम प्रकाश ,यादव, दुर्गेश मिश्र, बृजेश वर्मा, बिजेंद्र तिवारी, अभिमन्यु सिंह, अष्टभुजा सिंह, प्रशांत शाही, अरविन्द सिंह, विद्याधर पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button