भदोही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा बुधवार को रडई याकूबपुर में जघन्य हत्या में मृत लक्ष्मी विश्वकर्मा के परिजनों से मुलाकात की। जहां पर समाजवादी पार्टी के कोष से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई। वहीं कुनबीपुर में जाकर हुई चौकीदार की जघन्य हत्या की उन्होंने कटु निंदा की और परिजनों को सांत्वना दिया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद भदोही में अपराध की बाढ़ आ चुकी है। 26 नवंबर को बारात देखने निकली लक्ष्मी विश्वकर्मा की 29 नवंबर को लाश मिलती है। आज तक पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। सिर्फ परिजनों के आसपास घूम रही है। जनपद में लगातार हो रहे हत्याओं पर पुलिस कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है।
उन्होंने कहा कि भदोही जनपद की पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है। जिस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उसी दिन सभी अपराधी जेल में होंगें।
किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। क्योंकि
समाजवादी पार्टी के कथनी और करनी में अंतर नहीं है। भाजपा की सरकार सिर्फ कहती है। उसे करना कुछ नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा दोनों मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो समाजवादी पार्टी द्वारा इन दोनों घटनाओं को लेकर व्यापक रुप से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों से बात कर घटना के संबंध में अवगत कराते हुए कारवाई की मांग की जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, आरिफ सिद्दिकी, हृदय नारायण प्रजापति, शोभनाथ यादव, कामिल अंसारी, श्यामला सरोज, प्रमिला यादव, संतोष यादव, सूबेदार विश्वकर्मा, शैलश सिंह मंटू, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, रवि यादव, व आशीष विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।