भदोही। सात समंदर पार अंतर्राष्ट्रीय कालीन महा कुम्भ 2025 जर्मनी के फ्रैंक फर्ट शहर में हेम टेक्स कालीन मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में दुनिया के विभिन्न देशों से आए कालीन निर्माताओं ने अपने-अपने स्टाल लगाए हुए है लेकिन भारतीय कालीन की चमक सब देशों पर भारी पड़ रही है। मेले के दूसरे दिन दुनिया के कोने-कोने से आए बायरो की निगाहें भारतीय पवेलियन में लगे भदोही की मखमली कालीन की चमक बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। काफी संख्या में आए भारतीय पवेलियन में बायरो ने जमकर इंक्वायरी, सैम्पलिंग तथा खरीदारी कर रहे हैं। हेम टेक्स कालीन मेले में भदोही कार्पेट के डायरेक्टर वरिष्ठ कालीन निर्माता पंकज बरनवाल अपने स्टाल को लगाए हुए हैं। उन्होंने दूरभाष पर पत्रकार आफताब अंसारी से बात करते हुए कहा कि अंर्तराष्ट्रीय हेम टेक्स कालीन मेला का आज दूसरा दिन है। भारतीय पवेलियन में काफी संख्या में विदेशी ग्राहक आए हुए हैं। हर स्टालों पर वे घूम-घूम कर भारतीय कालीन का अवलोकन कर रहे है। श्री बरनवाल ने कहा ज्यादातर निर्यातकों को सैम्पलिंग व निर्यात आर्डर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा हम लोग तो सोचे थे कि डोमोटेक्स फेयर के निरस्त होने से कालीन उद्योग को बहोत बड़ा झटका लगेगा लेकिन ऐसा नही हुआ बल्कि बहोत ही शानदार प्रदर्शन हो रहा है। श्री बरनवाल ने कहा मेले में तफटेड, हैंलूम, जुट सहित पर्सियन कालीन की डिमांड जोरो पर है। कहा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हेम टेक्स कालीन मेला काफी अच्छा जा रहा है। कहा भारतीय कालीन निर्माता हेम टेक्स कालीन मेले में अच्छे लुक और नई-नई डिजाइनों तथा कलर कम्बीनेश के साथ आए हुए है जो बरबस ही विदेशी ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है। उम्मीद की जा रही है कि हेम टेक्स कालीन मेले से उद्योग को नया आयाम मिलेगा। श्री बरनवाल ने हेम टेक्स में भारतीय कालीन सफलता की ओर बढ़ रहे को लेकर सभी भारतीय को बधाई दी और कहा बचे हुए शेष दिन में भी मेले में भारतीय कालीन का जलवा ही जलवा रहेगा।