गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित त्रिकालदर्शी अंतर्यामी शिवपूजन बाबा दिव्य लोक आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा के दर्शन के लिए लोग लाईन में खड़े रहे। दर्शन पूजन के पश्चात श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। आज भी आश्रम पर करीब बीस हजार से भी ज्यादा श्रधालुओं की भीड़ लगी रही। हर जाति, धर्म के लोग बाबा के आश्रम पर आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि सच्ची मन से जो कोई मन्नत मांगता है उनकी मन्नत बाबा अवश्य पूरी करते हैं। यह भूमि गंगा तट पर स्थित तपस्वी भूमि है।
दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि यह युग ऐसा चल रहा है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को अपनी बात को पहुंचाने में सफल हुए तो जो कार्य कभी नहीं हुए वह कार्य अवश्य हो जाएंगे। उन्होंने डीएम आर्यका अखौरी से निवेदन करते हुए कहा कि जिले में जितने धार्मिक स्थल है वहां शैनेज बोर्ड लगवाने का काम करें। मेरा मानना है कि केवल जिले में एक ऐसा काम हो जाए तो जिले की दशा व दिशा धार्मिक नगरी के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। क्योंकि जब लोग काशी में चलकर आते हैं तो उनका मन लहुरी काशी की तरफ आने को होता है लेकिन किसी स्थान के विषय में उनको सही जानकारी नहीं होती है। उन्होंने मीडिया को कहा कि आप लोगों कि सक्रियता इतनी अधिक है कि आप लोग भी इसमें मिल के पत्थर साबित हो सकते हैं।
आश्रम के मीडिया प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि आस्था और विश्वास लोगों का जो प्रभु में है। करंडा क्षेत्र रिषि मुनियों का क्षेत्र रहा है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से जो कोई आश्रम पर आकर मन्नत मांगता है उसको प्रभु अवश्य पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम पर कई प्रांतों के लोग आते हैं। देश विदेशों में भी आश्रम की चर्चा चल रही है। जिस तरह आश्रम में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण में लगे नक्काशी देखने को मिल रही है वह केवल दक्षिण भारत के मंदिरों में देखने को मिलती हैं। उन्होंने डीएम से आग्रह करते हुए कहा कि अगर करंडा क्षेत्र में आये तो एक बार शिवपूजन बाबा आश्रम पर जरूर आये मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि अगर उन्होंने आश्रम को देखा तो विकास के विषय में जरूर विचार करेंगी।
इस मौके पर विजयी सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरदार यादव, ओमप्रकाश राय, विष्णु , अजित पांडेय, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।