सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन के निकट एक मैक्स गाडी ने सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला भंभू जाट निवासी वीरपाल का पुत्र सत्यपाल(35) अपने गांव से पैदल सासनी की ओर आ रहा था। बताते हैं कि किसी कार्य हेतु इंद्राणी गार्डन के निकट सडक पार करने लगा तभी अलीगढ की ओर से आ रही टाटा मैक्स ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल को निजी बाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ मेडिकल रेफर कर दिया गया। वहीं राहगीरों ने टक्कर मारने वाले वाहन टाटा मैक्स को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।