देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सैनिक वेटरन्स डे के मौके पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

भदोही। सैनिक वेटरन्स डे का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर ज्ञानपुर में मंगलवार को किया गया। जहां पर निर्मित बलिदान स्मारक पर पूर्व सैनिकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। आयोजन के दौरान सर्वप्रथम 2 मिनट मौन रहकर देश के अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। वहीं पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी कर्नल विनोद गुप्ता (अ.प्रा.) ने बताया कि हमारे बहादुर सेनानायकों और पूर्व सैनिकों के राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा और बलिदान के सम्मान में वेटरन्स डे मनाया जाता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है एवं आपका बलिदान सिर्फ अतीत की कहांनिया नहीं है बल्कि भविष्य की नींव भी है। इस राष्ट्र की अमूल्य स्वतंत्रता, शांति, संप्रभुता के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व सैनिकों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। पूर्व सैनिकों के परिवार इस बलिदान गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम पूर्व सैनिकों का ध्यान रखें। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश और समाज आपका चिर ऋणी रहेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पूर्व सैनिक हवलदार सुखराज यादव, एमडब्बूओ एसएन मिश्र, हवलदार जयशंकर, सुबेदार मेजर महेंद्र कुमार पांडेय, हवलदार मिथलेश कुमार सिंह, दफेदार विनय त्रिपाठी, नायक साहब लाल बिंद एवं कार्यालय के समस्त स्टाप प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button