मुरादाबाद। जनपद मे एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत।गर्भवती थी मृतका 23 वर्षीय रजनी देवी। गर्भवती महिला के परिजनों ने मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मैं जमकर की तोड़ फोड़। अस्पताल मैं तोड़फोड़ का वीडियो भी आया सामने। मृतका के परिजनों की तोड़ फोड़ और हंगामे से अस्पताल मैं मची अफरा तफरी। आपको बता दे की परिजनों ने पाकबड़ा थाने मैं दी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा मंदिर मोहल्ले की बताई जा रही है पूरी घटना।..