भदोही। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत थाना कोइरौना अंतर्गत सेमराधनाथ गंगा घाट पर एक माह 13 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित हो रहे कल्पवास मेला को सकुशल व संरक्षित सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में कल्पवास मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं सहूलित हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये हैं। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अवांछनीय तत्वों की सतत् निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। खोया पाया केंद्र व कंट्रोल रूम के माध्यम से भूले-भटके श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाने हेतु पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा द्वारा सेमराधनाथ मेला व कल्पवास के दौरान पुलिस व्यवस्था की तैयारियों के दृष्टिगत सेमराधनाथ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का मुआयना किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहूलियत हेतु मेला में पर्याप्त पुलिस बल, बैरिकेटिंग, जल पुलिस, नाविक, गोताखोर व महिला पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोईरौना को निर्देश दिये गए।