कोंच। कोंच के मीडियाकर्मी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को नगर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यह फैसला गुरुवार को सरोजिनी नायडू पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया। चर्चा के बाद पत्रकारों को जिम्मेदारियां भी बांट दी गई हैं।
तहसील अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब संजय सोनी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने तय किया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संगठन द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। डीजे और गाजे बाजे के साथ उक्त यात्रा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को निकाली जाएगी जिसका प्रारंभ मध्यान्ह 12 बजे तहसील के समीप स्थित भारत माता मंदिर से किया जाएगा जो बाजार का भ्रमण कर सागर चौकी तिराहे से चंद कुआं स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर पहुंचेगी जहां वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन हो जाएगा। तिरंगा यात्रा में पत्रकारों के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिकों की भी सहभागिता रहेगी। तिरंगा यात्रा को लेकर संगठन के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां भी बांटी गईं। इसके साथ ही साथी मीडियाकर्मियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया। संचालन तरुण निरंजन ने किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, अंजनी श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर, नवीन कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, अरुण पटेल, पवन अग्रवाल, राहुल पाटकार, राहुल राठौर, आलम खान आदि मौजूद रहे।