सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट कुछ शराबी बाइक सवारों ने एक ट्रक चालक को गुण्डई दिखाते हुए उसे पीटने का प्रयास किया। मगर मौके पर जुटी भीड के सामने उनकी एक न चली और उन्हें उल्टे पांव भागना पडा।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक अलीगढ की ओर से हाथरस की ओर जा रहा था। बताते हैं कि ट्रक के आगे तीन बाइकों पर सवार लोगों ने शराब के नशे में बाइकों को लगा दिया। जिस पर ट्रक चालक ने हाॅर्न दिया तो बाइक सवार आग बबूला हो गये और गंदे नाले के निकट ट्रक चालक को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट करने पर आमादा हो गये। इसकी जानकारी जैसे ही नजदीकी दुकानदारों और राहगीरों को हुई तो वहां लोगों की भीड जुट गई। लोगों की भीड को देखते ही शराबियों का नशा काफूर हो गया और उन्होेने वहां से निकलने में ही भलाई समझी। मगर इस बीच लोगों के लिए अच्छा खासा तमाशा बन गया।