उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सर्वजन दवा सेवन अभियान प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एमडीए० कार्यक्रम जनपद के ब्लाक डकोर के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर में दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक (अवधि 10 दिन) चलाया जायेगा। सप्ताह में 4 दिवस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को घर-घर जाकर माइक्रो प्लान के अनुसार दवा खिलाई जायेगी। छूटे हुए लोगों को बुधवार एवं शनिवार को दवा खिलाने का कार्य किया जायेगा। एक टीम मे दो सदस्य होगे 1 आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री / एनजीओ कार्यकर्ता जो घर-घर जाकर अपने सामने लाभार्थियों को (एक साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाइलेरिया से बचाव की दवा (डीईसी० एवं एल्बेंडाजोल) खिलाने का कार्य करेगी। प्रत्येक टीम एक दिन मे 25 घरों (लगभग 125-130 लोगों) मे दवा खिलाने का कार्य करेगी। खाली पेट दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा एक साल से छोटे बच्चो को कोई दवा नही खिलानी है। 1-2 साल तक के बच्चों को आधी गोली एल्बेंडाजोल चूर कर या पीस कर खिलाई जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, राज्य आजीविका मिशन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, भारतीय चिकित्सक संघ (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), क्लब (रोटरी, इनरव्हील, लायन्स एवं व्यापार मंडल), तकनीकी संस्थान आदि विभाग इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान “मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन” कार्यक्रम का उद्घाटन आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी के सामने दवा खा कर करे। अभियान की तारीख सभी ग्रामवासियो को खुली बैठक करके डुगडुगी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा बताये एवं दीवार लेखन कराएं, अपने गांव के समस्त लोगो (1 वर्ष से कम बच्चो गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत गंभीर बीमार लोगों को छोड़कर) को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराये। याद रहे यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। जिला एवं ब्लॉक लेवल के समस्त व्हाट्सप्प ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव हेतु वीडियो एवं सन्देश को शेयर करे जिससे लोगों में जन जागरूकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव हेतु दवा का सेवन करे। गांव मे साफ़ सफ़ाई का प्रबन्ध कराते हुए मच्छर से बचाव हेतु लोगो को मच्छरदानी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, एसीएमओ वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।