भदोही। विकास भवन सभागार के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण बुधवार को डीएम विशाल सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण पश्चात अब विकास भवन सभागार में डेस्कटॉप कंप्यूटर मॉनिटर, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के लिए प्रोजेक्टर आदि डिजिटल रूप से लैस हो गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अब बैठको व समीक्षाओं में एजेंडा व रूपरेखा को अधिक प्रभावी तरीके से दर्शित होगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि डिजिटली रूप से युक्त अब सभागार में विकास योजनाओं व परियोजनाओं को अधिक प्रभावित रूप से गति दिया जा सकेगा, जिस जनपद का समग्र विकास होगा।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, डीपीआरओ संजय मिश्रा सहित विकास भवन के व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।