शामली कैराना : शिक्षा विभाग द्वारा पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन डॉक्टर मनोज सिंधी के निर्देशन में किया गया। कैंप के अंतिम दिन तंबू निरीक्षण भोजन बनाने की कला व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नेशनल हाईवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत रहें। टोली अनुसार तंबू का निरीक्षण भी करवाया गया निर्णायक मंडल के द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया जिसके बाद में भी छात्रों की विभिन्न टोलिया ने भोजन की व्यवस्था की जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतीभाग किया गया। पांच दिवसीय कैंप के दौरान छात्रों ने स्काउट शपथ , स्काउट का इतिहास , झंडा बांधना , विभिन्न प्रकार की गांठे बांधना , तंबू लगाना , स्काउट क्लैपिंग व शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया छात्रों में सहयोग व सहानुभूति की भावना को विकसित करना ही कैंप का मुख्य उद्देश्य था छात्राओं ने अनुशासन के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण क्रियो को दर्शाया इस प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न टोलियों में विभाजित किया गया। जिसके क्रमबद्ध नाम उत्तर प्रदेश, गोवा ,महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, कर्नाटक ,असम ,केरल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर , हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड व राजस्थान के नाम पर टोलियों के नाम रखे गए जिनमें प्रत्येक टोली में भेलपुरी ,रसगुल्ला, बर्गर, साग ,मक्की की रोटी ,मिशि रोटी, हर हर की दाल, मटर पनीर ,शाही पुलाव ,पकौड़ी, फलों की चार्ट व सलाद आदि अन्य स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का गायन ,नृत्य ,पंजाबी डांस, हरियाणवी डांस ,शायरी, कविताएं ,मराठी ,डांस व पीहू डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान असम राज्य की टोली को द्वितीय स्थान बिहार टेली व् तृतीय स्थान हरियाणा राज्य की टोली को दिया गया रंगारंग कार्यक्रम व व्यंजन बनाने की व्यवस्था स्वयं छात्राओं की रही। मंच संचालन मानोज सिंधी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया अनुशासन हमारे लिए क्यों जरूरी है व अनुशासन से ही छात्र-छात्राएं का विकास संभव हैं। अतहर शम्सी ने कहा कि छात्रों का प्रयास सराहनीय है इतने कम समय में इस तरह की तैयारी भास्कर कॉलेज के छात्रों द्वारा ही संभव है ,जिससे छात्रों को अच्छी शिक्षा व नई दिशा मिलती है। डा अमितेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट एंड गाइड पूरे विश्व में ऐसा राजनीतिक, सामाजिक, सद्भावना वाला संगठन है जो प्रत्येक युवाओं को सही मार्गदर्शन करना है जिसमें युवाओं में एकता सद्भावना व भाईचारा बनता है।