लखीमपुर खीरी/ अतंरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन) उत्तर प्रदेश ने नए वर्ष में नए संकल्पों के साथ मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ उत्तर से विधायक डा. नीरज बोरा, विभिन्न प्रादेशिक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने आई वी एफ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों एवं महामंत्रियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई परिसर में डा नीरज बोरा विधायक की अध्यक्षता, महामंत्री डा अजय गुप्ता के संचालन में संपन्न हुई नव वर्ष की प्रथम बैठक और सर्वथा प्रथम बार आयोजित लीडरशिप वर्कशाप में वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की रूपरेखा के निर्धारण और संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए वैश्य समाज को प्रभावी भूमिका निभाने के साथ सामाजिक सरोकारों और राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय सहभागिता और योगदान करना होगा। समाज की मातृ शक्ति को भी आगे लाना होगा, उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ेगी और महिलाओं को आरक्षण भी मिलेगा ऐसे में वैश्य समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भी समाज की है। लीडरशिप वर्कशाप में लखीमपुर से आए अवध क्षेत्र के अध्यक्ष राम मोहन गुप्त द्वारा प्रशिक्षक की भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं मंडलों से आए जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों एवं अन्य पदाधिकारियों हेतु आयोजित कार्यशाला में लीडरशिप डेवलपमेंट और उस पर आधारित विभिन्न सत्र संपन्न हुए जिनमें प्रशिक्षक एवं अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राम मोहन गुप्त द्वारा व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व एवं प्रभावी नेतृत्व क्या और कैसे, टीम बिल्डिंग, एकजुटता तथा संगठन के महत्व, प्रदेशाध्यक्ष डा नीरज बोरा द्वारा वर्तमान कार्यशाला के औचित्य, विभिन्न आयोजनों की बारीकियां, वार्षिक कार्य योजना की तैयारी, सामाजिक समरसता और जुड़ाव, सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के बेहतर उपयोग आदि विषयों पर रुचिकर एवं सहभागिता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आई वी एफ) उत्तर प्रदेश में सर्वथा प्रथम बार आयोजित किए गए उपरोक्त प्रशिक्षण में सभी ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की और प्रभावी प्रशिक्षण हेतु सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यशाला को प्रादेशिक, क्षेत्रीय तथा जनपदीय स्तर पर आयोजित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और समापन सत्र में प्रादेशिक इकाई के सलाहकार विधायक रमेश जयसवाल द्वारा सदन को संबोधित किया गया। प्रभावी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आई वी एफ) उत्तर प्रदेश के सलाहकार और विधायक रमेश जायसवाल, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डा. मिथलेश अग्रवाल, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल जायसवाल, प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, जितेन्द्र रस्तोगी, नीरज गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, शिवकुमार सोनी, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रांशु गोयल, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष इंजी. जगमोहन गुप्ता, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष राम मोहन गुप्त, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, गोरखपुर और बुंदेलखंड के प्रभारी गण, 65 जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।