फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने सभासद पर लगाया हत्या करने का आरोप

0 minutes, 0 seconds Read
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट चौकी अंतर्गत श्रीनगर मोहल्ले में रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने रविदास नगर के सभासद समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि श्रीनगर निवासी शुभम कुमार शुक्ला पुत्र बिन्दा चरण निवासी श्रीनगर का इसके साथी घर से दो गली दूर स्थित प्लांट में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट सेंटर चलता था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव प्लांट में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिस पर मृतक के भाई सूरज कुमार शुक्ला ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे वह ड्यूटी कर बदरका बाईपास से आ रहा था। तभी अज्ञात महिला व कई अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह घर पहुंचा। जहां घर पर भाई शुभम शुक्ला को ना देख उसे शंका हुई और वह सीधा प्लांट पर पहुंचा जहां प्लाट का दरवाजा खुला था। अंदर देखा तो उसके भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद उसने बताया कि रविदास नगर के सभासद सूरज साहू से पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। जिसे उसने मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज कराया था आरोप है कि सूरज साहू प्रताप साहू, गोलू साहू, दिलीप साहू, शिवम साहू, अजय साहू, टोनी साहू, अमन दीक्षित व अन्य ज्ञात व्यक्तियों ने कई बार जान से करने का प्रयास कर चुके हैं। इन्हीं लोगों ने भाई के साथ अनहोनी की घटना की है। भाई ने बताया कि सभासद पुराने मुकदमे वापस लेने का दबाव बना रहा था। जिस पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को उठाया है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *