फखरपुर/बहराइच। शनिवार नववर्ष के शुभ अवसर पर थाना फखरपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश शुक्ला रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार अशर्फी पाठक, रामानंद मिश्रा, दैनिक भास्कर से फैजान अहमद अमृत विचार से जितेंद्र वर्मा, के न्यूज से मनोज मानस राष्ट्रीय सहारा से प्रमोद शुक्ला,फुरकान खान अमर उजाला और ग्राम टुडे से अबू शहमा,हिंदुस्तान से प्रदीप पाठक,तरुण मित्र से योगेश मिश्रा राहुल सिंह सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए तहसीलदार कैसरगंज,नायब तहसीलदार कैसरगंज और थाना कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक पूर्व थाना अध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह सहित सीएचसी प्रभारी नरेंद्र सिंह की गरिमा माई उपस्थित में थाना प्रभारी श्री राजेश शुक्ला ने सभी पत्रकारों बन्धुओ को नववर्ष के उपलक्ष्य में उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों के अद्वितीय योगदान को सराहना और उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना था। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पत्रकारिता और प्रशासन के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक बताया।