भदोही। सर्द हवा के झोंको ने इंसानी जिंदगी की रफ्तार को ठप कर दिया है। हर कोई अलाव को ढूंढता फिर रहा है जहां कीड़ी को अलाव जलता हुआ मिल रहा है बरबस ही अपने आपको गर्म करके ही आगे बढ़ रहा है। वहीं इंसान तो इंसान जानवर भी इससे अछूता नही रह गए वो भी अलाव जलता देख लोगो के बीच आकर अपने आपको गर्म करने में लग जा रहे है। ऐसे में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए पालिकाध्यक्ष श्रीमती नरगिस अतहर ने सम्बंधित को यह आदेश दे रखा है कि नगर का कोई हिस्सा बाकी न रह पाए बगैर अलाव के। हर चट्टी चौराहों से लेकर नगर के आंतरिक गलियों में चाय-पान की दुकानें पर अलाव की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए, हर किसी को अलाव की व्यवस्था कर राहत पहुंचाई जाय। कहा भदोही नगर कालीनों का शहर है यहां अत्यधिक संख्या में बाहर से आए गरीब, बुनकर अपनी रोजी रोटी कमाते है खास तौर पर उनका ख्याल रखा जाय ताकि उनको सहूलियत मिल सके। श्रीमती नरगिस अतहर ने कहा इसमे रत्तीभर कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीं टैक्स एवं सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार द्वारा चेयरमैन के फरमान के मुताबिक हर चट्टी चौराहों सहित नगर के आंतरिक गलियों में अलाव की पूर्ण व्यवस्था की गई है। अलाव की लाजवाब व्यवस्था पाकर नगर के लोग बेसाख्ता कह रहे है कि तुसी ग्रेट चेयरमैन नरगिस अतहर मैम। कहा जा रहा है कि इतना लकड़ी अलाव के लिए किसी भी कार्यकाल में हर जगह नही गिराया गया जितना चेयरमैन मैम के कार्यकाल में गिराया जा रहा है। कहा गया चेयरमैन नरगिस अतहर का काम बोल रहा है जो पटल पर जनता के सामने है।