सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/सादुल्लाह नगर फुटबॉल टीम ने जिला स्तरीय फुटबॉल मुकाबले में बलरामपुर फुटबॉल टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेशीय ग्रामीण खेल लीग के तहत बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सादुल्लाह नगर फुटबॉल टीम ने रेहराबाजार ब्लाक का प्रतिनिधित्व करते हुए बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम को 4-0 के अंतर से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विजेता टीम के कप्तान मूसा युसुफ ने दो गोल दागा व मैन आफ दी मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया । बलरामपुर को पराजित कर सादुल्लाह नगर फुटबॉल टीम ने साबित कर दिया है कि संसाधनों के अभाव में भी मेहनत व लगन से हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है। सादुल्लाह नगर फुटबॉल टीम के दो खिलाड़ियों इरफान युसुफ व मूसा युसुफ वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।