एच०एल०एम० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, गाजियाबाद में पहली बार U-14 बालक वर्ग की दो दिवसीय क्रिकेट लीग का आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद/ आगामी 10 जनवरी 2025 से एच०एल०एम० क्रिकेट ग्राउण्ड, मेरठ रोड दुहाई, गाजियाबाद पर आयोजित कर रहे है, जिसमें गाजियाबाद की लगभग 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केन्द्र, टी०एन० मेमोरियल, जी०सी० क्रिकेट एकेडेमी, यंग एयरसन, अम्बिका एम्सटर्डम, श्री राम क्रिकेट एकेडेमी, वी०वी०आई०पी० क्रिकेट एकेडेमी, वेदान्त क्रिकेट एकेडेमी, श्योरविन क्रिकेट एकेडेमी, नेशनल क्रिकेट एकेडेमी, डी०एस० क्रिकेट एकेडेमी को खोलने के आमंत्रित किया है, जिसमें प्रत्येक टीम को 80-80 ओवर प्रति पारी के (दो दिवसीय) कम से कम पाँच मैच खेलने का मौका दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए टूनमिन्ट आयोजक श्री देवेन्द्र चौधरी मो0नं0-9268620110, डॉ धीरज शर्मा मो0नं0 9910528352 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *