देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मण्डलायुक्त ने आगामी महाकुम्भ मेला-2025 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश  

मीरजापुर/ मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में महाकुम्भ मेला-2025 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जूम के माध्यम से बैठक में जुड़ी तथा आयुक्त कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज व अन्य जनपदो से आने वाले श्रद्धालुओ पर्यटको द्वारा सम्भावित आगमन के दृष्टिगत मूल भूत सुविधाएं मेला प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु औचित्यपूर्ण धनराशि समिति से परीक्षण कराकर अतिआवश्यक एवं अपरिहार्य कार्यो का चयन करते हुए स्पष्ट संस्तुति सहित प्रस्ताव प्रत्येक दशा में आज सांय तक भेजने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। मण्डलायुक्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटो पर बैरीकेटिंग, अस्थायी शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मेला प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण करा लें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग हेतु शासन को पत्राकर करे जिससे यदि आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में लाया जा सकें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस विभाग को दायित्व सौपा गया वे अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करे ताकि आने वाले श्रद्धालु सुगमता के साथ दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button