सासनी। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दहेज हत्या के मुकदमे से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम फरदीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी छौडा बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश कुमार सिंह मय टीम के मौजूद रहे।