धार्मिकपहल टुडे

सोलरपंप योजना का किसान उठाए लाभ: सीडीओ 

भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से इतर कृषि, उद्यान, गौ आश्रय स्थल पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) सोलरपंप योजना पर बल देते हुए बताया कि जनपद के ऐसे किसान जिन्होंने 6 इंच की बोरिंग करा ली है। वे ऑनलाइन आवेदन करें। जिसमें 60 फीसदी अनुदान सरकार देगी और 40 फीसदी किसान स्वयं लगाएंगे। कुल लक्ष्य 185 के सापेक्ष अभी तक 92 आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं। अधिक आवेदन करने पर बल दिया गया। उन्होंने पराली को खेतों में न जलाने की अपील के साथ ही पराली के बदले गोबर की खाद प्राप्त करने के लिए “परली दो-खाद लो” योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोई भी किसान अपनी पराली को निकटतम गौ आश्रय स्थल में ले जाकर उसके बदले में गोबर की खाद प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपनिदेशक कृषि से संपर्क करें। बायो पेस्टिसाइड्स, बायो नेचुरल साइडस नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, प्राकृतिक खेती आदि पर बल दिया गया। उन्होंने फार्म टू टेबल कॉन्सेप्ट पर बल देते हुए स्थानीय किसानों से जैविक खेती कर सब्जियों आदि को सीधे उपभोक्ता को विक्रय पर बल दिया। सीडीओ ने मिलेट्स अनाजों को बढ़ावा देने के लिए उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्वनी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक प्रमोद आदर्श व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीपी सिंह आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button