भदोही। ठंड के मौसम को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थल तेजसिंहपुर सुरियावां का शुक्रवार को सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर पशु चिकित्सा अधिकारी व बीडीओ अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद मिलें।
इस दौरान निरीक्षण में गोवंश स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर, चुन्नी एवं हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए सीडीओ ने बीडीओ को निर्देशित किया। गोवंश स्थल पर बने शेड में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए पॉलीथिन तो लगाई गई है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पॉलीथिन नहीं लगा मिला। पॉलीथिन कई जगह पर खुला हुआ मिला। जिस पर सीडीओ ने गोवंश स्थल पर कई स्थानों पर अलाव जलवाने एवं निर्मित शेड को पूरी तरह तिरपाल से ढ़कवाए जाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस निर्देशों का अनुपालन आज शाम तक सुनिश्चित कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराए। सीडीओ ने जनपद के समस्त बीडीओ को निर्देश दिए कि भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए सभी गोवंश स्थलों पर नियमित भ्रमण करें। साथ ही गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित कराएं।