छुट्टी का आदेश बेअसर: निजी स्कूलों में चल रहा शिक्षण कार्य

0 minutes, 0 seconds Read
बड़हलगंज, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव ने सूबे के सभी बीएसए को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश देने के लिए आदेशित किया था। गोरखपुर बीएसए ने 30 दिसंबर को जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएससी बोर्डों से संचालित कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद करने का आदेश दिया था.
सरकारी विद्यालयों ने इसे मानते हुए स्कूलों को बंद कर दिया लेकिन कुछ निजी विद्यालयों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। बड़हलगंज ब्लाक के कुछ प्राईवेट विद्यालय नियमों को धता बताते हुए खुले रहें हैं। वित् विहीन प्रबंधक संघ के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी निजी विद्यालयों से अपील करते हुए कहा कि विभागीय नियमों पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए  अन्यथा वे स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।
इस संबंध में वार्ता करने पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने कहा कि शासन स्तर से समस्त प्रकार के विद्यालय, जो क्लास 01 से 08 तक संचालित हो रहे है उन्हें 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक बंद किए जाने के स्पष्ट निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। यदि उपरोक्त निर्देश का उल्लंघन करता हुआ कोई विद्यालय पाया गया तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *