देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 14 जनवरी तक: डीआईओएस

भदोही। परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता 2025 पीएम नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा में सम्मिलित होने के लिए आयोजित होने वाली एक प्रतियोगिता है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि यह प्रतियोगिता का आठवां संस्करण है। परीक्षा के तनाव से मुक्त होने के लिए परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन हेतु  प्रेरित होने का मौका इस प्रतियोगिता में भाग लेने से मिलता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के समस्त बोर्डो के कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के छात्र, उनके माता-पिता व उनके शिक्षक इस प्रतियोगिता के लिए बनाई गई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी छात्र अधिकतम 500 शब्दों में प्रधानमंत्री से अपना प्रश्न सबमिट कर सकते हैं। मुख्य इवेंट में हिस्सा लेने के लिए चुने गए 2500 छात्रों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पीपीसी किट प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीते माह 14 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है जो आगामी 14 जनवरी तक चलेगा।  डीआईओएस ने बताया कि 14 जनवरी तक इसमें चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर प्राप्त होगा जिसमे प्रतिभागी अपने प्रश्नों को प्रधानमंत्री से पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button