भदोही। लाठी-डंडा से मारपीट व इलाज के दौरान वृद्ध की मौत के मामले में औराई थाना की पुलिस ने चार वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो वांछित आरोपी एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा को बरामद किया था।
नन्हकू बिंद पुत्र संतलाल बिंद निवासी समधाखास द्वारा 29 दिसंबर 2024 की सायं के समय स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दी गई कि पुस्तैनी मकान पर झोपड़ी रखने के विवाद को लेकर विपक्षी पंचलाल बिंद पुत्र अमृतलाल बिंद व परिजन आदि 7 लोग निवासी ग्राम समधाखास थाना औराई एक राय होकर आएं। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडा व मुक्का से मारकर शिकायतकर्ता उपरोक्त व उसके पिता संतलाल बिंद (58 वर्ष) पुत्र स्व.रामकृपाल को घायल कर दिए। संतलाल बिंद को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसी दिन संतलाल की मौत हो गई थी। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा धारा-192(2), 190, 115(2), 352, 351(3),125(बी), 105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। पुलिस ने दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पंचलाल बिंद पुत्र अमृतलाल बिंद, विश्राम बिंद पुत्र पन्नालाल बिंद, राजेश बिंद पुत्र अमृतलाल बिंद व
पार्वती देवी पत्नी राजेश बिंद के भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।