देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एसपी ने पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त आठ पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई

हाथरस। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादा समारोह में 8 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे । अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक श्री बलराम सिंह, उपनिरीक्षक धर्मपाल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, राम कुमार, सत्यप्रकाश शर्मा, चालक  अनवीर सिंह द्वारा पुलिस विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवो को विस्तार से साझा किया गया तथा पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो से उनके पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए उनके आगामी जीवन की सुख शांति से व्यतीत किए जाने की कामना करते हुए, सकुशल सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया जिसके लिए पुलिस विभाग हमेशा आपका ऋणी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button