आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को मंगलवार को एहसान अहमद पुत्र मुनीर अहमद निवासी टीकरगाढ़ थाना देवगांव ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 6 टीकरगाढ के सभासद जुबेर अहमद व शकील अहमद अपराधी किस्म के है, और उनके ऊपर देवगांव थाने में मुकदमा दर्ज है। जुबेर नगर पंचायत में अपने धन बाहुल्य के बल पर सभासद भी है, ग्राम सभा टीकारगाढ में सार्वजनिक आम रास्ता है, जो लोगों को आने-जाने के लिए सुलभ मार्ग बनता है । जुबेर अहमद सभासद है । वह अपने पद का दुरुपयोग करके जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण करना चाहता है, गांव के लोगों में बोलने की हिम्मत नहीं होती है । न्यायालय में मुकदमा भी चला था, और विवादित रास्ता को खाली करने का आदेश दिया गया है । जुबेर अहमद, शकील अहमद, शाहीद राशीद, दानिश व सैफ टीकरगाढ के अपराधियों को मिलाकर रात में चोरी चोरी विवादित रास्ता पर बांस बल्ली लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है । जिससे आने-जाने में परेशानी होती थी। इतना यह लोग दबंग है कि न्यायालय उप जिला अधिकारी का आदेश भी बेअसर हो रहा है । एहसान अहमद ने कहा की यह लोग आए दिन गाली गलौज देते हैं । मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं । कहा की पिछले दिनों थानाध्यक्ष देवगांव जाकर के रास्ते से बांस बल्ली को हटवाया था जिस पर सभासद और शकील अहमद ने थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया । एहसान अहमद ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि ऐसे सभासद जो अपराधी किस्म का है, इसके ऊपर एक और मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की कृपा करें ।