भदोही। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। साथ ही जनपद भदोही से कुल-09 पुलिसकर्मी (निरी0-01, उ0नि0-04,मु0आ0-03, चतुर्थ श्रेणी कुक-01) अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए ऐच्छिक /अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों की विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में डा0 मीनाक्षी कात्यान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया।
उक्त विदाई समारोह में डा0 तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक भदोही ,श्री चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, श्री अशोक कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी भदोही तथा श्री अनिल कुमार प्रतिसार निरीक्षक भदोही उपस्थित रहे।
*सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की सूची:-*
1.श्री अजय कुमार चौहान, क्षेत्राधिकारी कार्यालय
2.नि0ना0पु0 श्री रमाकांत शर्मा
3.उ0नि0 लिपिक श्रीमती कैसरी बेगम
4.उ0नि0ना0पु0 श्री अरविंद कुमार सिंह
5.उ0नि0ना0पु0 श्री शशि प्रकाश पंडित (ऐच्छिक)
6.उ0नि0ना0पु0 श्री जुल्फेकार खां
7.मु0आ0ना0पु0 श्री विजय बहादुर
8.मु0आ0 चालक श्री राजेंद्र सिंह यादव
9.मु0आ0 चालक श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी (ऐच्छिक)
10.चतुर्थ श्रेणी (कुक) श्री श्याम पति