देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

“श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा’ के तहत प्रयागराज महाकुम्भ तक कराई जाएगी यात्रा

उन्नाव। सनातन धर्म और आस्था का दुनिया का सबसे बड़ा संगम प्रयाग महाकुम्भ है। 12 वर्षों बाद प्रयागराज में लगने वाला महाकुम्भ मेला पवित्र नदियो गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर लगता है कुम्भ मेला हिन्दू धर्म की सबसे पवित्र और प्राचीन परम्पराओ में से एक है। हम सब सनातन बन्धुओ की आस्था का यह संगम है और आत्मशुद्धि का अवसर प्रदान करता है संगम में स्नान करने से पापो का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है। मैने विधानसभा को परिवार माना और परिवार का बेटा होने के नाते “श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा’ के तहत अयोध्या धाम की माता-पिता समान बुजुर्गों को यात्रा कराने के साथ वर्तमान में प्रत्येक पूर्णिमा को निरन्तर मथुरा धाम की यात्रा जारी है, जब महाकुम्भ का अवसर आया तो माता-पिता समान बुजुर्गो के चरणो की सेवा का एक अवसर मानते हुये 14 जनवरी 2025 से यात्रा चलाने का प्रयास शुरु होगा। बता दे कि उक्त जानकारी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुये बताया कि हर तीसरे दिन उन्नाव से यात्रा प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेगी दो बसे यात्रा में प्रस्थान होगी स्नान उपरान्त दूसरे दिन वापसी होगी। इसमें पंजीकरण हेतु इच्छुक लोग सदर विधायक कैम्प कार्यालय में आकर पंजीकरण करा सकते है, व्यवस्थाओ को दृष्टिगत रखते हुये पंजीकरण आवश्यक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button