गाजियाबाद। के. डी. बी पब्लिक स्कूल में ‘वाक थोन’ लेटस ब्रीथ एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य था पर्यावरण में फैले प्रदूषण के कारण होने वाली हानियों के प्रति नागरिकों को सजग करना। ‘वाकथोन ‘- लेटस ब्रीथ के माध्यम से प्रदूषण मुक्त समाज की इस प्रकार की मुहिम चलाकर के.डी.बी विद्यालय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सजग व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समाज के प्रति कल्याणकारी दृष्टिकोण अपनाने का यह एक सफल प्रयास था। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती निवेदिता राणा जी ने मुख्य अतिथि एमएलए श्री संजीव शर्मा जी व विशिष्ट अतिथि ए सी पी श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी का स्वागत पादप पुंज व स्मृति चिन्ह देकर किया।मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या महोदया उप प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती नम्रता दूबे जी कोऑर्डिनेटर अभिभावकों व छात्रों ने ‘वाकथोन’-लेटस ब्रीथ नाम से इस जागरूकता अभियान में भाग लेकर यह प्रमाणित किया कि ऐसे जागरूकता अभियान की कितनी अनिवार्यता है।के.डी.बी विद्यालय से प्रारंभ होकर यह मुहिम पूरे कवि नगर क्षेत्र में पहुँची जिसका उद्देश्य था प्रदूषण मुक्त पर्यावरण जो हम सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है। इसमें भाग लेने वाले सभी अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों की भागीदारी सराहनीय थी। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत, स्वागत गीत से हुआ तथा प्रधानाचार्या जी ने सभी को संबोधित करते हुए आज समाज में स्वच्छ पर्यावरण की प्राथमिकता तथा ‘वाकथोन’-लेटस ब्रीथ का महत्व बताते हुए स्वच्छ पर्यावरण प्रदूषण मुक्त स्वास्थ्य की अनिवार्यता का प्रतिपादन करते हुए अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डांस, एरोबिक्स आदि के माध्यम से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के प्रति सभी नागरिकों के दायित्वों को बताया गया।मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा जी व विशिष्ट अतिथि अभिषेक श्रीवास्तव जी ने ‘वाकथोन’ -लेटस ब्रीथ’ आयोजन की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया। विद्यालय टी-शर्ट पहने सभी प्रतिभागियों ने यह दौड़ प्रारंभ की प्रथम तीन विजेताओं प्रियांश(प्रथम )जिन्हें दस हज़ार रुपए के साथ चाँदी की प्लेट व कार्तिक गर्ग(फर्स्ट रनर अप )वीर त्यागी (सेकंड रनर अप )को विशिष्ट अतिथि ए सी पी श्री अभिषेक जी ने चाँदी की प्लेट और स्मारक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अन्य सात विजेताओं जिनमें आदित्य यादव,आरुष चौहान, रचित शर्मा शशांक सिंह, वैभव दत्त, यश चंदेल, विक्रांत राठौर को एक-एक चाँदी का सिक्का देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। विद्यालय से प्रारंभ हुई वाकथोन का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा जी के उत्साह पूर्वक शब्दों द्वारा पुरस्कार वितरण व राष्ट्रगान के साथ हुआ।