सासनी। कस्बा में विद्युत विभाग द्वारा एसडीओ आशीष रत्न के नेतृत्व में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विद्युत टीम ने विद्युत बकायेदारों से वसूली की एवं ओटीएस काटे तथा कई विद्युत उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे। सोमवार को विद्युत टीम ने कस्बा में मुहल्ला छिपैटी, जैनपुरी आदि जगहों पर अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के ओटीएस काटकर उन्हें बिल जमा करने में राहत प्रदान की तो दर्जनभर से अधिक लोगों के कनैक्शन काटकर केबिलें अपने कब्जे में ली तथा दो लाख से अधिक वसूली की। वहीं एसडीओ ने बताया कि एकमुश्त बिल जमा करने के लिए लोगों को विद्युत विलों में छूट दी जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में अपने विलों को जमा करें और एकमुश्त विल जमा योजना का लाभ उठायें। इस दौरान विपिन कुमार, मुनेन्द्र सिंह, रामचंद्र, योगेन्द्र, धमेन्द्र, अंकित, आदि विद्युत कर्मी मौजूद थे।