देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर के बीच

बलरामपुर/महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में एम एल के पी जी कॉलेज  के हॉकी मैदान पर 29 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर एवं आई टी बी पी जालंधर के मध्य खेला गया।  खिलाड़ियों का परिचय के के वाजपेयी अधिशासी अध्यक्ष बलरामपुर चीनी मिल , एच आर हेड बलरामपुर चीनी मिल डी के सिंह, एच आर तुलसीपुर चीनी मिल आशीष सिंह ,आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने प्राप्त किया।
पहले हाफ तक गाजीपुर की टीम जालंधर पर 2-0 की बढ़त बनाये हुए थी।गाजीपुर ने जालंधर को 3-2 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाज़ीपुर के 17 नम्बर राहुल राजभर को दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर बनाम भुसावल रेलवे बॉयज महाराष्ट्र के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय सदर विधायक पलटू राम, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर,    प्रणव कुमार सिंह चेयरमैन एस एस सी ग्रुप,डी पी सिंह,  बृजेन्द्र तिवारी,प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय एवं आयोजन सचिव गण ने प्राप्त किया।
तीसरा मैच रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल बनाम श्री
मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया। टीम के खिलाड़ियों से परिचय , दीपांकर सिंह, कृष्णानन्द मिश्र व सर्वेश तिवारी ने प्राप्त किया। गाजीपुर ने भोपाल को 2-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाजीपुर के 17 नम्बर राहुल राजभर को दिया गया।
चौथा मैच भुसावल रेलवे बॉयज महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु पुलिस   तमिलनाडु के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अपर जिलाधिकारी बलरामपुर  महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील शुक्ल ने प्राप्त किया। निर्धारित समय की समाप्ति से मात्र कुछ ही सेकंड पूर्व भुसावल रेलवे की टीम ने एक गोल दागकर तमिलनाडु की टीम को 1-0 से पराजित करके सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भुसावल रेलवे के गोलकीपर श्रीराम यादव को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button