8.1 करोड़ से बना 50 शैय्या अस्पताल, सीडीओ को निर्माण की गुणवत्ता खराब मिली, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

0 minutes, 1 second Read
उन्नाव। विकास खण्ड बिछिया की ग्राम पंचायत तौरा में निर्मित 50 बेडेड आयुष चिकित्सालय का सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता ठीक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है और सुधार करने के निर्देश दिए हैं। 50 बेड के आयुष चिकित्सालय का निर्माण लगभग 8.16 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। निरीक्षण के दौरान, प्रेम प्रकाश मीणा ने अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कमरों के अंदर और बरामदों की फ्लोरिंग, प्लास्टर, खिड़कियों की गुणवत्ता तथा बाहर लगे इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। इस निरीक्षण में कुछ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 15 दिनों के भीतर इन निर्माण कार्यों को ठीक कर लें और सुधार के बारे में उन्हें अवगत कराएं। इस आयुष चिकित्सालय के निर्माण से जिला उन्नाव और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आयुष पद्धतियों से उपचार प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस अस्पताल में आयुर्वेद, योगा, यूनानी और होम्योपैथी सहित सभी प्रमुख आयुष विधाओं के तहत रोगियों का इलाज किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को दूसरे जिलों में जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें अल्ट्रासाउंड, रक्त परीक्षण सहित कई प्रकार की जांच शामिल हैं। इसके अलावा, यहां नेचुरोपैथी, होम्योपैथी, आयुष, पंचकर्म जैसे उपचार भी उपलब्ध होंगे। विशेष रूप से अर्थ और भगंदर जैसी बीमारियों का इलाज क्षार सूत्र विधि से किया जाएगा, जो आयुष चिकित्सा पद्धतियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस चिकित्सालय के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, और वे बिना दूर-दराज के अस्पतालों में जाने के अपने इलाज की प्रक्रिया को आसान बना सकेंगे। आयुष पद्धतियों के माध्यम से उन्हें प्राकृतिक और प्रभावी उपचार प्राप्त होगा। इसके अलावा, अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं से जनपद उन्नाव के चिकित्सा क्षेत्र में भी एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। इस दौरान डा. कप्तान सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी, शैलेश कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर, हेमेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-1, उन्नाव, एवं ए०के० गुप्ता, सहायक अभियन्ता लो०नि०वि सहित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना अभियन्ता मौके पर उपस्थित थे। इस चिकित्सालय के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, और वे बिना दूर-दराज के अस्पतालों में जाने के अपने इलाज की प्रक्रिया को आसान बना सकेंगे। आयुष पद्धतियों के माध्यम से उन्हें प्राकृतिक और प्रभावी उपचार प्राप्त होगा। इसके अलावा, अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं से जनपद उन्नाव के चिकित्सा क्षेत्र में भी एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। इस दौरान डा. कप्तान सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी, शैलेश कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर, हेमेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-1, उन्नाव, एवं ए०के० गुप्ता, सहायक अभियन्ता लो०नि०वि सहित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना अभियन्ता मौके पर उपस्थित थे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *