उन्नाव। थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम नरहरपुर में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जब एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल करने की धमकी दी। यह मामला रविवार को उस समय सुर्खियों में आया, जब विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में गांव के ही अशोक कुमार तिवारी ने अपनी दादा की लाइसेंसी पिस्टल के साथ दिखाया गया, जो दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद आ गया था। घटना के अनुसार, प्रथम पक्ष में राजनरायन तिवारी और अशोक तिवारी, जबकि दूसरे पक्ष में कौशल किशोर तिवारी और प्रभानशंकर उर्फ मुन्ना तिवारी शामिल थे। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया और मामला बढ़ते हुए अशोक कुमार तिवारी तक पहुँच गया, जिन्होंने अपनी दादा की लाइसेंसी पिस्टल लेकर आकर माहौल को और तूल दिया। वायरल वीडियो में अशोक तिवारी को पिस्टल के साथ देखा गया, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया। थाना सफीपुर के अधिकारियों ने बताया कि पिस्टल को शस्त्र अधिनियम के तहत जब्त किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।