माहुल (आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। लेकिन फूलपुर तहसील में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण बूढ़नपुर तहसील के फायर ब्रिगेड का सहारे ही सब है।
माहुल के वार्ड-4 नेहरू नगर फूलपुर रोड़ के किनारे संजय गुप्ता का घर है। घर मे ही उन्होंने कबाड़ की दुकान भी किया है। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में कस्बा और आस पास के लोग जुट गए। मौके पर समाजसेवी सुजीत जायसवाल, चेयरमैन लियाकत अली, माहुल पुलिस डायल-112 सहित सैकड़ों की संख्या में लोग आग बुझाने का प्रयास करने में लगे रहे। एक घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुँची। पूरा घर धूं धूं कर जला।