माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के पीठापुर गाँव में शनिवार को संतकबीर नगर जिले के घनघटा थाने की पुलिस पहुंची। वहां पहुंच कर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और फरार अभियुक्त विजय नारायण गिरी के घर पर डुगडुगी पिटवा कर कुर्की के उद्घोषणा (धारा 82)की नोटिस चस्पा किया। पीठापुर निवासी विजय नारायण तिवारी गो तस्करी के धंधे से जुड़ा है और एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा। उसके ऊपर संतकबीरनगर जिले के महुली थाने का गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है।यही नहीं कई जिले की पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही।।