देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आहूत

 

 

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ ‘जिला सैनिक बन्धु बैठक” आहूत हुई।
बैठक के दौरान सबसे पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 04 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले पूर्व ऑनरेरी ले० सुदेशपाल के प्रकरण में मुख्य प्रबन्धक अग्रिण बैंक को मौके पर निर्देशित किया कि प्रचलित प्रकरण आवेदक को विभागीय द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराए तथा सुझाव दिया कि आवेदक असंतुष्ट अवस्था तथा राहत हेतु न्यायालय जाने को स्वतन्त्र है। तत्पश्चात कर्नल अशोक गहलोत को अपने चक मार्ग पर सडक बनवाने के लिए चल रहे प्रकरण में अवगत कराया कि जब तक विपक्षी ग्रामीण वालों के साथ जमीन का चकरोड के लिए आदान प्रदान का समझोता नहीं हो जाता तब तक प्रकरण पर कार्यवाही करना असम्भव है। तीसरे आवेदन पूर्व सार्जेंट सुखबीर सिंह के प्रचलित प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही अवगत कराया कि इकरार नामा कोई कानूनन अधिकार नही है जिसका खन्डन या तो किया जा सकता है नही भी। परन्तु बैनामा का फैसला तहसीलदार का कर्त्तव्य है जिसको करना अनिवार्य है। अतः इस प्रकरण पर कार्यवाही नहीं की जा सकती। अगर आपने इकरार नामे पर पैसे दे रखे है और वादी देने से इन्कार कर रहा है तो आप न्यायालय का सहारा ले सकते है। राम प्रवेश सिंह ने बैठक में यह भी अवगत कराना है कि देखा गया है कि सैनिक जम्मू कश्मीर तथा असम से गन लाईसेन्स बनवा लेते है जिनका पंजीकरण अन्य स्टेट में नही हो पाता है साथ अवगत कराया कि उन्होने 7 दिसम्बर 2024 को एक पूर्व सैनिक के अनुरोध पर श्रीनगर के जिलाधिकारी से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गन लाईसेन्स एक बहुत बड़ा बोझ है जिसको संभालना बड़ा मुश्किल होता है। यह भी अवगत कराया कि जिला प्रशासन आपकी समस्या सुनने के लिए बैठा है। आपको यह समझना चाहिये कि आप सैनिक से पहले एक नागरिक भी है। प्रशासनीक कार्य व्यवस्था में सैनिको के लिए कोई विशेष प्रवाधान या अधिकारी नहीं होता अपितु आपके सैनिक जीवन के कारण सहानुभूति पूर्वक समस्याओं को सुना जाता है। अतः आपको भी प्रशासन की बात को समझना चाहिये।

“जिला सैनिक बन्धु बैठक” में सहायक प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक कविनगर, एल०डी०ए० जिला अग्रणी बैंक, जिला पंचायत अधिकारी सेवा योजन अधिकारी, एन०सी०सी० वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक व श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई. एन.) राम प्रवेश सिंह ने बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद, सहायक पुलिस उपायुक्त, एडम कमान्डेन्ट कपिल बक्क्षी, स्टेशन हेडक्वाटर बाबुगढ छावनी हापुड एवं सभी विभागों के अधिकारी/पदाधिकारियों एवं सदस्य जिला सैनिक बन्धु बैठक तथा वीरांगनाओं तथा पूर्व सैनिकों का सभा में आने का आभार व्यक्त किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कार्यालय द्वारा गत सैनिक बन्धु बैठक 28.09.2024 के उपरान्त किये गये मुख्य कार्यों से अवगत कराया।

बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई०एन०) राम प्रवेश सिंह द्वारा जिला सैनिक बन्धु बैठक में उपस्थित प्रशानिक अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा व बैठक में आये लगभग 50 पूर्व सैनिकों/आश्रितों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया गया कि बैठक में अधिक से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें जिससें उनकी समस्या का निदान समय से किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button