देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

महिला आयोग की जनसुनवाई में  4 घरेलू हिंसा तथा 3 सम्पत्ति एवं उत्पीड़न के मामले की आंई शिकायतें

हाथरस। मीना कुमारी सदस्या, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक आवेदिका की सुगमता के दृष्टिगत महिला जन सुनवाई,समीक्षा बैठक का आयोजन तहसील सदर सभागार कक्ष, हाथरस में किया गया। जिसमें 7 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें 4 प्रकरण घरेलू हिंसा तथा 3 प्रकरण सम्पत्ति एवं उत्पीड़न से सम्बन्घित प्राप्त हुये हैं, जिनमें द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।  सदस्या द्वारा सम्बन्धित विभाग-स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग, पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं पंचायती राज विभाग इत्यादि विभागों से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी साथ ही जमीनी स्तर तक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहॅुचाने के लिए निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा जनसुनवाई के उपरान्त महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के परिसर में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 व महिला कानून एवं अन्य महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं की कार्यशाला का आयोजन सदस्या की अध्यक्षता में किया गया। जिनके वक्तव्य महिला शक्ति का रूप है, महिलाऐं किसी से कम नहीं है, बेटा-बेटी एक समान हैं, इसके साथ ही सरकार द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए लाभपरक कल्याणकारी योजनाऐं चलायी जा रही हैं, जिनका पात्रता के अनुसार लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा कन्या भू्रण हत्या पर तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की विधार्थियों द्वारा विशाखा गाइडलाइन्स (पोश एक्ट-2013) पर बहुत ही सुन्दर नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया गया। अधिवक्ता रितु गौतम द्वारा विशाखा गाइडलाइन्स महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम-2013 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया गया।
प्राचार्या, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस द्वारा बच्चों को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 एवं ऑपरेशन जागृति के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा महिला चौकी प्रभारी द्वारा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, समाज कल्याण अधिकारी हाथरस सरिता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम, नायब तहसीलदार प्रतिक्षा कटारा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौ0 आजम, प्रभारी महिला थाना सोनम, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर मौ0 सईद, केसर वर्कर फारिहा नौशी, नीलम पौरूष, शिवप्रसाद गौतम, कैलाश चन्द्र, बन्टी, मोहित तथा विद्यालय के बच्चे एवं आंगनवाडी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button