“पोषण भी पढ़ाई भी “योजनांतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0 minutes, 0 seconds Read
पचपेड़वा बलरामपुर/पोषण भी पढ़ाई भी योजनांतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंशा मैरेज हॉल पचपेड़वा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी रहे।
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी घन्यश्याम ,सीडीपीओ पचपेड़वा अरुण कुमार,सीडीपीओ बलरामपुर देहात संजय सिंह,सीडीपीओ तुलसीपुर कमलेश कुमार यादव,सीडीपीओ हर्रैया सतघरवा  राकेश कुमार चौरसिया रहे।प्रशिक्षण में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण के साथ पढ़ाई,साथ ही गर्भवती महिलाओं के देखभाल एवं स्तनपान प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,दिव्यांग बच्चों का समावेश आदि विषयों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया।यह कार्यक्रम सोमवार से बुधवार तक चलेगा।
सीडीपीओ पचपेड़वा अरुन कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि अपने अपने क्षेत्र में हर योजना का लाभ पात्रों तक अवश्य पहुंचाएं साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दें।इस अवसर पर नेहा शर्मा,रेनू, रवि प्रकाश,मीना कुमारी ,पार्वती,रमेश कुमार,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *