एचआरआईटी विश्वविधालय में टेकवेगेन्जा V -12.0 का भव्य आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद /टेकवेगेन्जा V-12.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविधालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा, डीन डॉ० निर्दोष अग्रवाल, डा0 उमेश कुमार सिंह, डॉ0 अनिल त्यागी, डॉ0 एम के जैन, विनोद कुमार, डॉ0 नवनीत शर्मा, आदि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके अलावा, विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक और तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न स्कुल/कालेजों के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। जैसें बी0 आर अम्बेडकर कालेज, पटेल नगर, पुर्णोजंली इंटर कालेज, सैतंली, न्यू सरस्वती इंटर कालेज, मुरादनगर, बाबा इंटर कालेज, गाजियाबाद, सिद्धार्थ शिभु एकेडमीं, लोनी इन्टर कालेज, लोनी, आई एम एस इंजीरिंग कालेज, आई टी एस, गजियाबाद पब्लिक स्कुल, दुहाई, इन्ग्राहम इंटर कालेज, सेठ मुकद लाल इन्टर कालेज आदि कालेजो के छात्रों ने बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में लोगो डिजाइन का विनर सोम्या गोयल रनर अप अभिषेक सिंह, लीगल डिबेट का विनर विनर साक्षी , मनोरमा रनर अप वशीका, ऍमस ऑफिस क्विज का विनर शुभाशु रनर अप मंयक , ग्रुप डिस्कशन का विनर जोयल कुमार सैफी रनर अप निकिता ,, साइंस क्विज का विनर कोमल रनर अप हिमेश , चैंस का विनर सारा, वैभव रनर अप साहिल तौमर, यश , हिस्ट्री क्विज का विनर वंशिका चौधरी रनर अप सुरभी चौधरी , मैनेजमेंट क्विज का विनर प्रशांत तोमर और रचीत बैसला रनर अप अभिषेक सिंह,आशीष वर्मा व हिताशी सिरोही , फार्मासी क्विज का विनर विकास पटैल रनर अप कृष्णा , क्लैश ऑफ क्लान का विनर कर्तिक रनर अप पवन,, मॉडल प्रेजेंटेशन का विनर योगेश कुमार रनर अप प्रोनिता, वेब आर्ट का विनर रिया रनर अप गुगन , ३ सी कुकिंग का विनर कुलदीप, शिवम, पकजं रनर अप चिराज, सागर,कोमल, पोएट्री कम्पटीशन का विनर खुशी वर्मा रनर अप विधी नहरा, सर्किट मानीया का विनर लखन सिंह रनर अप विकास , रंगोली कम्पटीशन का विनर परी एंड ग्रुप रनर अप इलमा एंड ग्रुप , फुटबॉल (स्कुल) विनर डी पी एस एच आर आई टी कैपस फुटबॉल (स्कुल) विनर एच आर आई टी विश्वविधालय, टग आफ वॉर (गल्स) बाबा इंटर कालेज ,टग आफ वॉर (ब्वयाज) न्यु सरस्वती इंटर कालेज, बेड मिनटन (गल्स) विनर उपासना रनर अप यशिका ,बेड मिनटन (वयाज) विनर विभोर रनर अप हिमाशु चौधरी, क्रिकेट के विनर आर आई टी विश्वविधालय रनर अप आई टी एस, मुरादनगर सेल्फ मेड पॉयम का विनर शिवम रनर अप मरीयम रहें।, फैशन शो का विनर आई टी एस मुरादनगर रनर अप पुर्णोजंली स्कुल सैतंली, पर रहें। फार्मेसी विभाग के छात्रों ने साइंटिफिक मॉडल और स्टार्टअप प्रदर्शित किए, जो उनकी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को दर्शाते हैं। यह प्रदर्शनी फार्मेसी के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है।
इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति डॉ0 अनिल अग्रवाल जी के द्वारा सभी सफल छात्रों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र व मेडल का वितरण किया व साथ ही विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा द्वारा पुरस्कारित छात्रों को अपनी शुभकामनायें दी एवं कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा का पता चलता है।
आयोजित कार्यक्रम राजकुमार तेवतिया, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंद कंसल, डॉ0 उमेश कुमार सिंह, सचिन कौशिक, रवि शंकर श्रीवास्तव, डॉ0 शबनम जैदी, डॉ0 पूजा अरोड़ा , डॉ0 वरूण त्यागी, जैन सिंह, डॉ0 नवीन राठी, डॉ0 अंजू रानी, डॉ0 एकलव्य सिंह, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार, अरूण चौधरी, अलका बंसल, विनोद कुमार, हर्षिता गुप्ता, डॉ0 पी एस कौशिक, रशिमी त्यागी, गौरव शर्मा, डॉ0 नवनीत शर्मा, डॉ0 आयु कुमार जैन, शैलेन्द्र सोनी, डॉ0 रूपाजंली आचार्य, मिस पूजा चौधरी, फैसल खान, मिस गीतिका वर्मा, मिस शोभना चटर्जी, मिस निलिमा सिंह, तृप्ति जोशी, शिल्पा सिंह, अंजलि गुप्ता, डॉ. अनामिका सिंह, रवि कुमार, विकास कुमार, आदि का सहयोग रहा । आयोजन को सफल बनाने में अतुल भूषण का मुख्य योगदान एवं शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम का समापन छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से एक यादगार शाम के रूप में हुआ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *