गाजियाबाद,क्रिसमस के पावन अवसर पर सुंदर दीप वर्ल्ड स्कूल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ओम स्वामी विद्या मंदिर अनाथा श्रम में भोजन वितरण कार्य क्रम का आयोजन किया। स्कूल के वाइसचेयर मैन श्रीअखिल अग्रवाल, श्रीमती शैली अग्रवाल, और प्रधानाचर्या श्रीमती सपना अहलावत के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अनाथा श्रम का दौरा किया और वहां के निवासियों को प्रेम पूर्वक भोजन परोसा। साथ ही, फल, मिठाई और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की गईं। इस अवसर पर वाइस चेयर मैन श्री अखिल अग्रवाल ने कहा, “क्रिसमस का असली अर्थ खुशियां बांटना है। हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा देना है, बल्कि छात्रों में सेवा भाव और संवेदन शीलता का विकास करना भी है।” इस कार्य क्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने इसे एक भावनात्मक अनुभव बताते हुए कहा कि इसने उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी काए हसास कराया और दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी। सुंदर दीप वर्ल्ड स्कूल भविष्य में भी इस तरह के समाज सेवी कार्यों में सक्रिय रहेगा।